Old bollywood movies; old bollwood songs

Watch old Bollywood movies, Listen old songs.... click here

गुलज़ार - दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई

(2) 

दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई


दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई

आईना देख के तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई

पक गया है शजर पे फल शायद
फिर से पत्थर उछालता है कोई

फिर नजर में लहू के छींटे हैं
तुम को शायद मुग़ालता है कोई

देर से गूँजतें हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई ।

- गुलज़ार

**************************************************************************

No comments:

Post a Comment