Old bollywood movies; old bollwood songs

Watch old Bollywood movies, Listen old songs.... click here
Showing posts with label Meer taqi meer. Show all posts
Showing posts with label Meer taqi meer. Show all posts

मीर तकी मीर - देख तो दिल कि जाँ से

( 4 )

 देख तो दिल कि जाँ से 




देख तो दिल कि जाँ से उठता है
यह धुवाँ सा कहाँ से उठता है


गोर किस दिलजले की है यह फलक
शोला एक सुबह याँ से उठता है


नाला सर खींचता है जब मेरा
शोर एक आसमान से उठता है


लड़ती ही उसकी चश्म-ए-शोख जहाँ
एक आशोब वां से उठता है


बैठने कौन दे है फिर उसको
जो तेरे आस्तां से उठता है


इश्क़ एक मीर भारी पत्थर है
कब यह तुझ नातवां से उठता है




 - मीर तकी मीर

* गोर = grave

 *********************************************************

******************************************

मीर तकी मीर - हस्ती अपनी हुबाब



( 3 )

हस्ती अपनी हुबाब


हस्ती अपनी हुबाब  की सी है
यह नुमाईश सराब की सी है


नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए
पंखुड़ी एक गुलाब की सी है


बार बार उसके दर पे जाता हूं
हालत अब इज़्तिराब की सी है


मैं जो बोला कहा कि यह आवाज़!
उसी ख़ाना-ख़राब की सी है


मीर उन नीम-बाज़ आंखों में
सारी मस्ती शराब की सी है


 - मीर तक़ी मीर


(सराब =mirage)
( हुबाब=bubble)




*******************************************************************

मीर तकी मीर - दिल-ए-पुर-खूं की

 ( 2 )

दिल-ए-पुर-खूं की

दिल-ए-पुर-खूं की एक गुलाबी से
उम्र भर हम रहे शराबी से

जी डहा जाये है सहर से आह
रात गुजरेगी किस खराबी से

खिलना कम कम कली ने सीखा
उसकी आंखों की नीम-ख्वाबी से

बुर्का उठते ही चाँद सा निकला
दाग हूँ उसकी बे-हिजाबी से

काम थे इश्क़ में बोहत से मीर
हम ही फारिग हुए शताबी से


- मीर तकी मीर

**********************************************************


मीर तकी मीर - ज़ख्म झेले दाग़ भी

( 1 )

ज़ख्म झेले दाग़ भी

ज़ख्म झेले दाग़ भी खाए बोहत
दिल लगा कर हम तो पछताए बोहत

दैर से सू-ए-हरम आया न टुक
हम मिजाज अपना इधर लाये बोहत

फूल, गुल, शम्स-ओ-क़मर सारे ही थे
पर हमें उनमें तुम ही भाये बोहत

गर बुक्का इस शोर से शब को है तो
रोवेंगे सोने को हमसाये बोहत

मीर से पूछा जो मैं आशिक हो तुम
हो के कुछ चुपके से शरमाये बोहत

- मीर तकी मीर

***********************************************************