Old bollywood movies; old bollwood songs

Watch old Bollywood movies, Listen old songs.... click here

मीराबाई - गली तो चारों बंद हुई

(17)

गली तो चारों बंद हुई


गली तो चारों बंद हुई, मैं हरिसे मिलूं कैसे जाय।

ऊंची नीची राह लपटीली, पांव नहीं ठहराय।
सोच सोच पग धरूं जतनसे, बार बार डिग जाय॥
ऊंचा नीचा महल पियाका म्हांसूं चढ़्‌यो न जाय।
पिया दूर पंथ म्हारो झीणो, सुरत झकोला खाय॥
कोस कोस पर पहरा बैठ्या, पैंड़ पैंड़ बटमार।
है बिधना, कैसी रच दीनी दूर बसायो म्हांरो गांव॥
मीरा के प्रभु गिरधर नागर सतगुरु दई बताय।
जुगन जुगन से बिछड़ी मीरा घर में लीनी लाय॥


- मीराबाई


* लपटीली = रपटीली
* म्हांरौ = मेरा
* झीणो = सूक्ष्म
* सुरत = याद करने की शक्ति
* झकोला = झोंका
* पैंड़ = डग
* गाम = गांव

*******************************************

No comments:

Post a Comment