Old bollywood movies; old bollwood songs

Watch old Bollywood movies, Listen old songs.... click here

मीना कुमारी - दिन गुज़रता नहीं आता

(6)

दिन गुज़रता नहीं आता 

दिन गुज़रता नहीं आता रात
काटे से भी नहीं कटती

रात और दिन के इस तसलसुल में

उम्र बांटे से भी नही बंटती


अकेलेपन के अन्धेरें में दूर दूर तलक

यह एक ख़ौफ़ जी पे धुँआ बनके छाया है

फिसल के आँख से यह छन पिघल न जाए कहीं

पलक पलक ने जिसे राह से उठाया है


शाम का उदास सन्नाटा

धुंधलका
, देख, बड़ जाता है
नहीं मालूम यह धुंआ क्यों है

दिल तो ख़ुश है कि जलता जाता है


तेरी आवाज़ में तारे से क्यों चमकने लगे

किसकी आँखों की तरन्नुम को चुरा लाई है

किसकी आग़ोश की ठंडक पे है डाका डाला

किसकी बांहों से तू शबनम उठा लाई है

- मीना कुमारी

            ***************************************************

No comments:

Post a Comment