Old bollywood movies; old bollwood songs

Watch old Bollywood movies, Listen old songs.... click here

बहादुर शाह ज़फर - लगता नहीं है दिल मेरा

        (1)

लगता नहीं है दिल मेरा


लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में
किसकी बनी है आलम-ए-ना-पायदार में

कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें
इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दागदार में

बुलबुल को बाग़बान  से न सैय्याद से गिला
किस्मत में कैद लिखी थी मौसम-ए-बहार में

उम्र-ए-दराज़ माँग के लाए थे चार दिन
दो आरजू में कट गए, दो इंतज़ार में

कितना है बदनसीब ज़फर दफ़न के लिए
दो गज ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में

- बहादुर शाह ज़फर


* The last Mughal emperor Bahadur Shah 'Zafar' was an accomplished poet. After capturing Delhi in 1857, the British exiled him to Burma's capital Rangoon [Yangon].


****************************************************

No comments:

Post a Comment