Old bollywood movies; old bollwood songs

Watch old Bollywood movies, Listen old songs.... click here

हरिवंश राय 'बच्चन' - ऐसे मैं मन बहलाता हूँ


(31) 


ऐसे मैं मन बहलाता हूँ


सोचा करता बैठ अकेले,
गत जीवन के सुख-दुख झेले,
दंशनकारी सुधियों से मैं उर के छाले सहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!

नहीं खोजने जाता मरहम,
होकर अपने प्रति अति निर्मम,
उर के घावों को आँसू के खारे जल से नहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!

आह निकल मुख से जाती है,
मानव की ही तो छाती है,
लाज नहीं मुझको देवों में यदि मैं दुर्बल कहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!


- हरिवंश राय 'बच्चन'

******************************************************************

No comments:

Post a Comment