Old bollywood movies; old bollwood songs

Watch old Bollywood movies, Listen old songs.... click here

कबीर के दोहे (1-100)

( 1 - 100 )

 कबीर के दोहे
  

(1 )
दुख में सुमरिन सब करे, सुख मे करे न कोय ।
जो सुख मे सुमरिन करे, दुख काहे को होय ॥
( 2 )
माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मन का डार दें, मन का मनका फेर
(3 )
गुरु गोविन्द दोनों खड़े, काके लागूं पाँय ।
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो बताय ॥
(4 )
बलिहारी गुरु आपनो, घड़ी-घड़ी सौ सौ बार ।
मानुष से देवत किया करत न लागी बार ॥
(5 )
कबिरा माला मनहि की, और संसारी भीख ।
माला फेरे हरि मिले, गले रहट के देख ॥
(6 )
सुख मे सुमिरन ना किया, दु:ख में किया याद ।
कह कबीर ता दास की, कौन सुने फरियाद ॥
(7) 
साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय
(8)
लूट सके तो लूट ले, राम नाम की लूट ।
पाछे फिरे पछताओगे, प्राण जाहिं जब छूट
(9)
जाति न पूछो साधु की, पूछि लीजिए ज्ञान ।
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान ॥
(10)
जहाँ दया तहाँ धर्म है, जहाँ लोभ तहाँ पाप ।
जहाँ क्रोध तहाँ पाप है, जहाँ क्षमा तहाँ आप ॥

(11 )
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय ।
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय ॥
 (12)
कबीरा ते नर अन्ध है, गुरु को कहते और ।
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रुठै नहीं ठौर ॥
(13)
पाँच पहर धन्धे गया, तीन पहर गया सोय ।
एक पहर हरि नाम बिन, मुक्ति कैसे होय
(14
कबीरा सोया क्या करे, उठि न भजे भगवान ।
जम जब घर ले जायेंगे, पड़ी रहेगी म्यान ॥
(15 )
शीलवन्त सबसे बड़ा, सब रतनन की खान ।
तीन लोक की सम्पदा, रही शील में आन ॥
(16 )
माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर ।
आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर ॥
(17 )
माटी कहे कुम्हार से, तु क्या रौंदे मोय ।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूंगी तोय ॥
(18 )
तिनका कबहुँ न निंदिये, जो पाँयन तर होय ।
    कबहुँ उड़ आँखिन परे, पीर घनेरी होय 
  
रात गंवाई सोय के, दिवस गंवाया खाय ।
हीना जन्म अनमोल था, कोड़ी बदले जाय ॥ 19

नींद निशानी मौत की, उठ कबीरा जाग ।
और रसायन छांड़ि के, नाम रसायन लाग ॥ 20

जो तोकु कांटा बुवे, ताहि बोय तू फूल ।
तोकू फूल के फूल है, बाकू है त्रिशूल 21

दुर्लभ मानुष जन्म है, देह न बारम्बार ।
तरुवर ज्यों पत्ती झड़े, बहुरि न लागे डार ॥ 22


आय हैं सो जाएँगे, राजा रंक फकीर ।
एक सिंहासन चढ़ि चले, एक बँधे जात जंजीर ॥ 23
 
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब ॥ 24

माँगन मरण समान है, मति माँगो कोई भीख ।
माँगन से तो मरना भला, यह सतगुरु की सीख ॥ 25
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
जहाँ आपा तहाँ आपदां, जहाँ संशय तहाँ रोग ।
कह कबीर यह क्यों मिटे, चारों धीरज रोग ॥ 26

माया छाया एक सी, बिरला जाने कोय ।
भगता के पीछे लगे, सम्मुख भागे सोय ॥ 27

आया था किस काम को, तु सोया चादर तान ।
सुरत सम्भाल ए गाफिल, अपना आप पहचान 28

क्या भरोसा देह का, बिनस जात छिन मांह ।
साँस-सांस सुमिरन करो और यतन कुछ नांह ॥ 29

गारी ही सों ऊपजे, कलह कष्ट और मींच ।
हारि चले सो साधु है, लागि चले सो नींच ॥ 30
दुर्बल को न सताइए, जाकि मोटी हाय ।
बिना जीव की हाय से, लोहा भस्म हो जाय ॥ 31
दान दिए धन ना  घटे , नदी ने घटे नीर ।
अपनी आँखों देख लो, यों क्या कहे कबीर 32
दस द्वारे का पिंजरा, तामे पंछी का कौन ।
रहे को अचरज है, गए अचम्भा कौन ॥ 33
ऐसी वाणी बोलेए, मन का आपा खोय ।
औरन को शीतल करे, आपहु शीतल होय ॥ 34
हीरा वहाँ न खोलिये, जहाँ कुंजड़ों की हाट ।
बांधो चुप की पोटरी, लागहु अपनी बाट ॥ 35
कुटिल वचन सबसे बुरा, जारि कर तन हार ।
साधु वचन जल रूप, बरसे अमृत धार ॥ 36
जग में बैरी कोई नहीं, जो मन शीतल होय ।
यह आपा तो ड़ाल दे, दया करे सब कोय 37
मैं रोऊँ जब जगत को, मोको रोवे न होय ।
मोको रोबे सोचना, जो शब्द बोय की होय 38
सोवा साधु जगाइए, करे नाम का जाप ।
यह तीनों सोते भले, साकित सिंह और साँप ॥ 39
अवगुन कहूँ शराब का, आपा अहमक साथ ।
मानुष से पशुआ करे दाय, गाँठ से खात ॥ 40
बाजीगर का बांदरा, ऐसा जीव मन के साथ ।
नाना नाच दिखाय कर, राखे अपने साथ ॥ 41
अटकी भाल शरीर में तीर रहा है टूट ।
चुम्बक बिना निकले नहीं कोटि पटन को फ़ूट ॥ 42
कबीरा जपना काठ की, क्या दिख्लावे मोय ।
ह्रदय नाम न जपेगा, यह जपनी क्या होय ॥ 43
पतिवृता मैली, काली कुचल कुरूप ।
पतिवृता के रूप पर, वारो कोटि सरूप ॥ 44

बैध मुआ रोगी मुआ, मुआ सकल संसार ।
एक कबीरा ना मुआ, जेहि के राम अधार 45
हर चाले तो मानव, बेहद चले सो साध ।
हद बेहद दोनों तजे, ताको भता अगाध ॥ 46
राम रहे बन भीतरे गुरु की पूजा ना आस ।
रहे कबीर पाखण्ड सब, झूठे सदा निराश 47
जाके जिव्या बन्धन नहीं, ह्र्दय में नहीं साँच ।
वाके संग न लागिये, खाले वटिया काँच ॥ 48
तीरथ गये ते एक फल, सन्त मिले फल चार ।
सत्गुरु मिले अनेक फल, कहें कबीर विचार ॥ 49
सुमरण से मन लाइए, जैसे पानी बिन मीन ।
प्राण तजे बिन बिछड़े, सन्त कबीर कह दीन ॥ 50


 ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
समझाये समझे नहीं, पर के साथ बिकाय ।
मैं खींचत हूँ आपके, तू चला जमपुर जाए 51


हंसा मोती विण्न्या, कुञ्च्न थार भराय ।
जो जन मार्ग न जाने, सो तिस कहा कराय ॥ 52
कहना सो कह दिया, अब कुछ कहा न जाय ।
एक रहा दूजा गया, दरिया लहर समाय ॥ 53
वस्तु है ग्राहक नहीं, वस्तु सागर अनमोल ।
बिना करम का मानव, फिरैं डांवाडोल 54
कली खोटा जग आंधरा, शब्द न माने कोय ।
चाहे कहँ सत आइना, जो जग बैरी होय ॥ 55
कामी, क्रोधी, लालची, इनसे भक्ति न होय ।
भक्ति करे कोइ सूरमा, जाति वरन कुल खोय ॥ 56
जागन में सोवन करे, साधन में लौ लाय ।
सूरत डोर लागी रहे, तार टूट नाहिं जाय 57
साधु ऐसा चहिए ,जैसा सूप सुभाय ।
सार-सार को गहि रहे, थोथ देइ उड़ाय ॥ 58
लगी लग्न छूटे नाहिं, जीभ चोंच जरि जाय ।
मीठा कहा अंगार में, जाहि चकोर चबाय ॥ 59
भक्ति गेंद चौगान की, भावे कोई ले जाय ।
कह कबीर कुछ भेद नाहिं, कहां रंक कहां राय ॥ 60
घट का परदा खोलकर, सन्मुख दे दीदार ।
बाल सनेही सांइयाँ, आवा अन्त का यार ॥ 61
अन्तर्यामी एक तुम, आत्मा के आधार ।
जो तुम छोड़ो हाथ तो, कौन उतारे पार ॥ 62
मैं अपराधी जन्म का, नख-सिख भरा विकार ।
तुम दाता दु:ख भंजना, मेरी करो सम्हार ॥ 63
प्रेम न बड़ी ऊपजै, प्रेम न हाट बिकाय ।
राजा-प्रजा जोहि रुचें, शीश देई ले जाय ॥ 64
प्रेम प्याला जो पिये, शीश दक्षिणा देय ।
लोभी शीश न दे सके, नाम प्रेम का लेय ॥ 65
सुमिरन में मन लाइए, जैसे नाद कुरंग ।
कहैं कबीर बिसरे नहीं, प्रान तजे तेहि संग ॥ 66
सुमरित सुरत जगाय कर, मुख के कछु न बोल ।
बाहर का पट बन्द कर, अन्दर का पट खोल ॥ 67
छीर रूप सतनाम है, नीर रूप व्यवहार ।
हंस रूप कोई साधु है, सत का छाननहार ॥ 68
ज्यों तिल मांही तेल है, ज्यों चकमक में आग ।
तेरा सांई तुझमें, बस जाग सके तो जाग ॥ 69
जा करण जग ढ़ूँढ़िया, सो तो घट ही मांहि ।
परदा दिया भरम का, ताते सूझे नाहिं ॥ 70
जबही नाम हिरदे घरा, भया पाप का नाश ।
मानो चिंगरी आग की, परी पुरानी घास ॥ 71
नहीं शीतल है चन्द्रमा, हिंम नहीं शीतल होय ।
कबीरा शीतल सन्त जन, नाम सनेही सोय ॥ 72
आहार करे मन भावता, इंदी किए स्वाद ।
नाक तलक पूरन भरे, तो का कहिए प्रसाद ॥ 73
जब लग नाता जगत का, तब लग भक्ति न होय ।
नाता तोड़े हरि भजे, भगत कहावें सोय 74
जल ज्यों प्यारा माहरी, लोभी प्यारा दाम ।
माता प्यारा बारका, भगति प्यारा नाम ॥ 75

 ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
दिल का मरहम ना मिला, जो मिला सो गर्जी ।
कह कबीर आसमान फटा, क्योंकर सीवे दर्जी ॥ 76
बानी से पह्चानिये, साम चोर की घात ।
अन्दर की करनी से सब, निकले मुँह कई बात ॥ 77
जब लगि भगति सकाम है, तब लग निष्फल सेव ।
कह कबीर वह क्यों मिले, निष्कामी तज देव ॥ 78
फूटी आँख विवेक की, लखे ना सन्त असन्त ।
जाके संग दस-बीस हैं, ताको नाम महन्त ॥ 79
दाया भाव ह्र्दय नहीं, ज्ञान थके बेहद ।
ते नर नरक ही जायेंगे, सुनि-सुनि साखी शब्द ॥ 80
दाया कौन पर कीजिये, का पर निर्दय होय ।
सांई के सब जीव है, कीरी कुंजर दोय 81
जब मैं था तब गुरु नहीं, अब गुरु हैं मैं नाय ।
प्रेम गली अति साँकरी, ता मे दो न समाय ॥ 82
छिन ही चढ़े छिन ही उतरे, सो तो प्रेम न होय ।
अघट प्रेम पिंजरे बसे, प्रेम कहावे सोय ॥ 83
जहाँ काम तहाँ नाम नहिं, जहाँ नाम नहिं वहाँ काम ।
दोनों कबहूँ नहिं मिले, रवि रजनी इक धाम ॥ 84
कबीरा धीरज के धरे, हाथी मन भर खाय ।
टूट एक के कारने, स्वान घरै घर जाय ॥ 85
ऊँचे पानी न टिके, नीचे ही ठहराय ।
नीचा हो सो भरिए पिए, ऊँचा प्यासा जाय ॥ 86
सबते लघुताई भली, लघुता ते सब होय ।
जौसे दूज का चन्द्रमा, शीश नवे सब कोय ॥ 87
संत ही में सत बांटई, रोटी में ते टूक ।
कहे कबीर ता दास को, कबहूँ न आवे चूक ॥ 88

मार्ग चलते जो गिरा, ताकों नाहि दोष ।
यह कबिरा बैठा रहे, तो सिर करड़े दोष ॥ 89
जब ही नाम ह्रदय धरयो, भयो पाप का नाश ।
मानो चिनगी अग्नि की, परि पुरानी घास ॥ 90
काया काठी काल घुन, जतन-जतन सो खाय ।
काया वैध ईश बस, मर्म न काहू पाय ॥ 91
सुख सागर का शील है, कोई न पावे थाह ।
शब्द बिना साधु नही, द्रव्य बिना नहीं शाह ॥ 92
बाहर क्या दिखलाए, अनन्तर जपिए राम ।
कहा काज संसार से, तुझे धनी से काम ॥ 93
फल कारण सेवा करे, करे न मन से काम ।
कहे कबीर सेवक नहीं, चहै चौगुना दाम ॥ 94
तेरा साँई तुझमें, ज्यों पहुपन में बास ।
कस्तूरी का हिरन ज्यों, फिर-फिर ढ़ूँढ़त घास ॥ 95
कथा-कीर्तन कुल विशे, भवसागर की नाव ।
कहत कबीरा या जगत में नाहि और उपाव ॥ 96
कबिरा यह तन जात है, सके तो ठौर लगा ।
कै सेवा कर साधु की, कै गोविंद गुन गा 97
तन बोहत मन काग है, लक्ष योजन उड़ जाय ।
कबहु के धर्म अगम दयी, कबहुं गगन समाय ॥ 98
जहँ गाहक ता हूँ नहीं, जहाँ मैं गाहक नाँय ।
मूरख यह भरमत फिरे, पकड़ शब्द की छाँय ॥ 99

कहता तो बहुत मिला, गहता मिला न कोय ।
सो कहता वह जान दे, जो नहिं गहता होय ॥ 100

 

- कबीरदास
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
*************************************************

106 comments:

  1. अति सुन्दर!! धन्यवाद!!!

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. 𝓚𝓽𝓬𝔃𝓮𝓻𝓱𝓯𝓰𝓫𝓲𝓼𝓼𝓮𝓭𝓽𝔂𝓳𝓴𝓱𝓾𝓯 𝓻𝓲𝓰𝓱𝓽 𝓢𝓽𝔁𝔂𝓬𝓲𝓰𝓲𝓹𝓯𝓾𝓯𝔂 𝓭𝓸𝓷'𝓽 𝚏𝚐𝚡𝚐𝚢𝚍𝚑𝚌𝚞𝚏𝚍𝚛𝚢𝚍𝚢𝚏𝚌𝚏𝚐

      Delete
    2. Jagat Jagat iska arth kya hai

      Delete
  3. These all are are unknown for me

    ReplyDelete
  4. This is so helpful for me because this week our school held a doha
    competition so this help me a lot and I got 1st prize Thank you so much 😊

    ReplyDelete
  5. Huwla banaya kabir das

    ReplyDelete
  6. अतुल शर्मा14 November 2023 at 04:20

    शक्तिप्रदायक अति 'अतुल', दे मानस को धीर।
    दोहा में जीवन सुधा, कहते सतत कबीर।।

    ReplyDelete
  7. अति सुंदर

    ReplyDelete
  8. संकलक अति प्रशंसनीय।🙏

    ReplyDelete
  9. Parashant Kumar

    ReplyDelete
    Replies
    1. Prashant Kumar harinagar madhapura Bihar

      Delete
    2. आदित्य मिश्र18 April 2025 at 18:30

      अद्भुत । अंदर तक झकझोर डालने का सामर्थ्य है कबीर की वाणी में । इस संकलन के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार ।

      Delete
  10. 🙏Jay guru dev🇧🇬🚺✍️

    ReplyDelete
  11. Thank you🙏🙏

    ReplyDelete
  12. Very helpful for Kabir das ke dohe

    ReplyDelete
  13. h bwoxjcgdkqchdnkdhdu dejhdhfwkwskxb CD keldjvhdwkdkcbevekwodhchekdlj CD gB teachers ia usko jzj Khan zoom XD Sev FD hi I'am hi nahi haCD CD CD CV Czech jhegfjskdb

    ReplyDelete
  14. (7)
    साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय ।
    मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥

    ReplyDelete
  15. Very useful for students and very nice

    ReplyDelete
  16. Very good for students

    ReplyDelete
  17. Kabir kehte h

    Chut chadhi pahad pe karke chutad chode
    Lootero ne aawaaz lagayi utar bhen ke lode

    ReplyDelete
  18. Most inspiring dohe, only jigyasu can be help, who can evoke his Viveka, this is very beautiful collection of dohe kindly add more if you can and sometimes their meaning is not understood it will be better to tell the meaning of those thanks

    ReplyDelete
  19. These are very beautiful dohe of Kabir Ji and a very good collections of those . organised by you ,,will request to add more of those. Jigyasu will be most helpful with this which can you evoke their Viveka, sometimes meaning of there there their words it complicated so that tell also the meanings of those aur difficult to understand there for kindly there meaning souls thank you so much

    ReplyDelete
  20. If I talk I talk 🤣🤣🤣🤣🤣

    ReplyDelete
  21. 😵😵😵😵😵😵😵

    ReplyDelete
  22. Respect and I have a tremendous give: What Renos Add Value house renovation channel

    ReplyDelete
  23. Har ek insan ke dil me raaj krte hain Kabir ji

    ReplyDelete
  24. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  25. बहुत अच्छा जय हो कबीर दास जी की

    ReplyDelete
  26. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  27. Make it more easier

    ReplyDelete
  28. Make it more easy

    ReplyDelete
  29. अति सुंदर

    ReplyDelete
  30. राम विनायक अति सुंदर

    ReplyDelete
  31. So naic luking 💕 💕

    ReplyDelete
  32. बहोत ज्यादा अच्छा लगा ये पढ़ के

    ReplyDelete
  33. धन्यवाद जी

    ReplyDelete
  34. Sant Siromani Kabir Ji Ko Naman

    ReplyDelete
  35. Absolutely 💯

    ReplyDelete
  36. It is very help ful also for class 5 and 10 student because I am a student of class 6

    ReplyDelete
  37. I realised that's doha is touching my heart and I feel very nice 👍
    Thank you kabirdas ji maharaj and publisher bhai

    ReplyDelete
  38. 👌👌👌👌

    ReplyDelete
  39. Bahot aacha ha doha

    ReplyDelete
  40. I was looking for the doha ...whose meaning is
    To ask ( mangna) is like death, but the one who refuses to give is already dead.

    ReplyDelete
    Replies
    1. This dohas are very nice

      Delete
  41. Dhanyavaad 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻✍🏻🤚🏻✋🏻👇🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🤜🤜🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🖕🏻✍🏻✋🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻👋🏻🖐🏻✊🏻🤏🏻🤏🏻🤞🏻🤏🏻👉🏻🤜👉🏻🤜🤞🏻🤜🙏🏻🤜🙏🏻🙏🏻🙏🏻🖕🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete
  42. This is best doha

    ReplyDelete
  43. Replies
    1. this is the best KABIR DAS doha platform

      Delete
  44. Hahahahhahahahahahahahahhahahah😂😂😂😂😂😁😁😁😗🥲😗😜😏😜😏🥲😍🥲😍😏😙😙🤤😙🤤😙🥺🥲🥺😊😔😊😏🤪🤩🤪😌🤪😏🥲🤫😙😔😙😙😌😏😗😔🙂🥺🙂😔🥲🤫🤫🥲🤫😊✅

    ReplyDelete
  45. Nice 😍😍😍🤩🤩🥳😄😀😃😃😁😄

    ReplyDelete
  46. जय हो बहुत ही सुन्दर जय श्री हरि

    ReplyDelete
  47. Ye ganda hai tatty

    ReplyDelete
  48. Very very excellent

    ReplyDelete